आज का काण्ड मेरे लिए ताई के रूप में

laxmi mudgal (22)jpg आज का दिन बाबरी मस्जिद काण्ड के नाम से याद किया जाता है  ! पर  मै उससे भी कई साल पहले ६ दिसम्बर १९** को हुए एक काण्ड को राजी या बिना राजी याद भी करता हूँ और मनाता  भी हूँ !  आज के दिन मेरे लिए  ताई नाम का काण्ड पैदा हुवा था ! सही में कुछ दिन इतिहास में दर्ज होने के लिए ही याद किए जाते हैं ! जन्म दिन की बधाई तो देनी ही पड़ती है ! अब देनी क्या पड़ती है ? रात को जैसे ही १२ बजे यानी ६ दिसम्बर की तारीख शुरू हुई , लट्ठ के डर के मारे मैंने दे दी ! मुझे और कुछ याद रहे ना रहे ! भले किसी को उधार दिए रुपये भूल में पड़ जाए ! पर आज का दिन नही भूल सकता ! ये है लट्ठ का कमाल !

 

 

उपरी मन से खुश होने का नाटक करते हुए मैंने बधाई दे दी पर अन्दर मेरे मन में क्या है , ये मैं ही जानता हूँ ! ईश्वर  ने कितने साल पहले ही मेरे लिए ये काण्ड पैदा कर दिया था !  फ़िर से बधाई ताई ! माहोल की वजह से अन्टशन्टात्मक  लिखने का मन नही कर रहा है वरना आज का दिन इस तरह के लेखन के लिए बड़ा प्रेरणादायक है ! जीवन के हर क्षेत्र में पिछले ३६ साल से ये दिन बड़ी प्रेरणा देता रहा है ! क्योंकि ताई मेरे साथ तो  इतने सालो से ही  है ! उससे पहले ससुर जी की आफत थी ! जो उन्होंने मेरे गले डाल दी थी ! 

 

 

इब रामराम !  

Comments

  1. ताऊ आज के दिन हुए आपके साथ के इस कांड के लिए हमारी और से भी बधाई स्वीकार करें | शुभकामनाओं सहित |

    ReplyDelete
  2. ताउ आज के दिन आप मेरी वो वाली पोस्ट याद करना जिसमें पत्नी को दिन मे चार बार गले लगाने की हिदायत दी गई है जिससे कि दोनों के बीच और प्रेम बढे। लिंक ये रहा -

    http://safedghar.blogspot.com/2008/10/blog-post_03.html

    ताई को जन्मदिन की बधाई।

    ReplyDelete
  3. ताई को बधाई .मिल्क केक की दरकार है , क्योकि दूध दही का खाना -अपना हरियाणा

    ReplyDelete
  4. ताई जी तस्वीर मेँ
    बडी सुँदर और शर्मीली दीख रहीँ हैँ !
    मेरी तरफ से
    जन्म दिन की बहुत सारी बधाईयाँ
    और आप उन्हे मिठाई भी खिला दीजियेगा :)
    आप दोनोँ को स स्नेह,
    - लावण्या के रामराम

    ReplyDelete
  5. बहुत बधाई जी!
    पर ये ताई के काल्पनिक लठ्ठ की सार्वजनिक चर्चा और उनके कुशल गृहणी रूप के विषय में दो शब्द न कहना - यह तो तनिक भी उचित नहीं।

    ReplyDelete
  6. ताई जी बड्डे के दिन भी हमेशा की तरह क्यूट लग रही हैं। उनको जन्मदिन की बधाई!

    ReplyDelete
  7. बधाइयाँ... बधाइयाँ ... आज तो खूब छॅनेगी.

    ReplyDelete
  8. अरे ताई जी!!!!! को प्रणाम
    और ताऊ को राम राम !!!!



    हाय आज का दिन?????
    बधाई!!!शुभकामनाओं सहित!!!!

    ReplyDelete
  9. आप की आफत और हमारी ताई को जन्मदिन मुबारक। खुदा ऐसी प्रेरणादायी आफत उन को भी दे जिन पर नहीं है।

    ReplyDelete
  10. ताई जी को जन्म दिन की बधाई! और आपके लिये प्रार्थना कि अगले जन्म दिन तक लट्ठ का प्रयोग कम हो।

    ReplyDelete
  11. कमाल है. आज मेरा भी अवतार दिवस है और पतिदेव (डर या प्यार) से रात को १२ बजे हैप्पी बर्थडे गा चुके हैं....ताई को मेरी ओर से भी बधाई

    ReplyDelete
  12. सारे पिट्सबर्ग की ओर से हमारी बधाई स्वीकार की जाए! बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

    ReplyDelete
  13. चलो इस बहाने ताई जी के दर्शन भी हो गए। ऊपर वाली फोटो ताई जी की है ना? हमारी तरफ से भी ताई जी जन्मदिन की ढेरों बधाई। शाम को केक का इंतजार रहेगा। और हाँ हम तो मिल्क केक ही खाते है।

    ReplyDelete
  14. tai ji ko hamari aur se anam din ki haardik badhai.

    ReplyDelete
  15. ताई को जन्मदिवस की शुभकामनाए.. आज ताई को आप केंडल लाइट डिनर पर कहा ले जा रहे है आप??

    ReplyDelete
  16. ईश्वर ने कितने साल पहले ही मेरे लिए ये काण्ड पैदा कर दिया था
    " हा हा हा मगर इस कांड की वजह ही आप यहाँ तक पहुंचे हैं ना , ताई जी आपकी प्रेरणा श्रोत बनी , और आपके न जाने कितनी पोस्ट की नायिका भी , उनके बिना तो सब अधूरा सा लगता है , उन्हें जन्म दिन की बहुत सारी बधाईयाँ और शुभकामनायें ..... भगवान हर जन्म में आपको इन्ही काण्ड का साथ प्रदान करे..."

    शुभकामनाओ सहित

    ReplyDelete
  17. जन्म दिन की बधाई ताई जी को ! ये फोटो सही में ताई की है या कोई पोस्टर लगा दिया आपने ! बहुत क्यूट लग रही हैं हरयाणवी ताई जी ! प्रणाम !

    ReplyDelete
  18. ताई जी को जन्मदिन की बधाई दे देन हमारी तरफ़ से भी

    ReplyDelete
  19. ताऊ रामराम, म्हारी तरफ से भी तम दोंनू कू जन्मदिन की शुभकामनाएं.

    ReplyDelete
  20. आदरणीय ताई को हमारी ओर से शुभकामनाये !

    ReplyDelete
  21. खुब जिये ताई. बहुत बहुत बधाई.


    ताईजी को चोकलेट दी की नहीं? औरों को तो बाँटते फिरते हो :)

    ReplyDelete
  22. बहुत शुभकामनाएं व बधाई!

    ReplyDelete
  23. ताऊ और ताई
    दोनो को बधाई
    महान लोगों के जीवन में अक्सर तारीखों के
    संयोग भी होते रहते हैं।

    ReplyDelete


  24. हम ठहरे नन्हें बालक..
    ताई को बधाई देने की हैसुयत जुटती नहीं..
    सो, ताई जी ! आज के दिन इस बालक को केवल इतना आशीर्वाद दो कि,
    ब्लागजगत में ताऊ का परचम लहराते देखने के लिये,
    आपका लट्ठ.. सैकड़ों साल तक हमारे बीच सलामत रहे !

    ReplyDelete
  25. ताऊ को बधाई और ताई को प्रणाम
    आज के दिन हुवे कितने बढे काम

    ReplyDelete
  26. शुभकामनाएं व बधाई

    ReplyDelete
  27. भाई राम पुरियाआप के ससुर जी की आफत के जन्म दिन पर आप कॊ ओर आप की आफ़त को बहुत बहुत बधाई, ओर भगवान से यही कामना करते है यह आफ़त अगले सॊ सालो तक आप के गले पडी रहे, अजी हर जन्म मे यही आफ़त आप के गले पडे.

    लेकिन ताऊ एक बात समझ मै ना आई, यु फ़ोटु मे तो ताई छुईमुई सी लाग रही है,बिलकुल गगां जमुना वाली धन्नो(वेजन्ती माला), ओर तु इस ने आफ़त बोले ??

    ReplyDelete
  28. ताऊ जी, मैं तो यह मनाता हूँ कि इस तरह का कांड हर भाग्यशाली पुरुष के साथ हो!!

    हां यह फोटोग्राफ किस सुन्दरी का है?

    सस्नेह -- शास्त्री

    ReplyDelete
  29. taai ko janmdin ki haardik badhai, ishwar unka latth salamat rakhe(aur aapka sar bhi).
    many many happy returns of the day.

    ReplyDelete
  30. taoo apne pc par nahee hoon !bas badhaayiyaaan le lo ! ab tumhaaree jeevantataa kaa raaj samajh men aa gyaa ! dono jug jug jiyo!

    ReplyDelete
  31. ताई को शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  32. 'ब्‍लागवाणी' सरकाते-सरकाते,'चिट्ठा चर्चा' सामने आई तो उन्‍होंने ताई के जनम दिन की खबर दी । ताई को बधाई और शुभ-कानमा देने का काम उनके जिम्‍मे कर, आगे बढा ही था कि आपके दर्शन हो गए । गलती को दोहराना नहीं चाहिए और अच्‍छा काम बार-बार करना चाहिए ।
    सो, ताई को हमारी ओर से जनम दिन की ढेरों-ढेर बधाइयां और शुभ-कामनाएं अर्पित कीजिएगा ।

    ReplyDelete
  33. ताऊ और ताई दोनों को भतीजे की ओर से बधाई।

    ReplyDelete
  34. ताऊ, हम बहुत देर से आये हैं यहां.. आज तो ताई हमारा स्वागत भी लट्ठ से ही करने वाली है.. माफी चाहूंगा ताई, क्या करें बॉस बहुत परेशान कर रखा है.. अभी भी ऑफिस में ही हूं और पीछे से बैठ कर वो भी पढ़ रहा है.. ईब तू ही बचा ताई इन सबसे.. और हां मेरे तरफ से ताऊ कि मिठाई भी तुम ही खा जाना ताई.. :)

    ReplyDelete
  35. आदरणीय ताई जी को हैप्पी बड्डे की बहुत शुभकामनाएं . देरी के लिए माफी चाहते हैं . एक बात तो है आज साबित हो ही गया कि ताई वाकई ताऊ से ज्यादा हिम्मत वाली हैं . ताऊ सारा खेल पर्दे के पीछे से खेल रहे हैं . और ताई मैदान में आगईं .

    ReplyDelete
  36. ताऊ को हार्दिक बधाई....

    ये साथ जन्म-जन्मातंर तक रहे...

    शुभकामनायें

    ReplyDelete
  37. बहुत बढिया.

    ReplyDelete

Post a Comment