काकी की गुहार

हमारे प्रिय अनुज काका योगिंद्र मौदगिल जी को वेलेंटाईन दिवस से ही होली का खुमार चढने लगता है. अबकी बार काकी ( श्रीमती योगिंद्र मौदगिल)  के लिये  वेलेंटाईन्स दिवस को फ़ूल लेने गये थे. जैसे संगम फ़िल्म में राजकपूर साहब को फ़ूल नही मिले तो वो कम से कम गोभी का फ़ूल ही वैजयंतीमाला के लिये ले आये थे.  आखिर राजकपूर
साहब समझदार और अनुभवी थे.

पर योगिंद्र काका तो ठहरे कवि महाराज. फ़ूल नही मिले तो कांटो का टोकरा ही भेंट कर दिया. और काकी के डर से घर से फ़रार हो गये . उसके बाद  उनकी कैसी दुर्गति काकी द्वारा हुई होगी ये तो आप सोच ही सकते हैं.
 
और एक खास खबर कि पूजा उपाध्याय जी ने ब्लागिंग पर थिसीस लिख कर डाक्टरेट करली है और अब वो इस विषय पर डाक्टरेट करने वाली पहली ब्लागर हो गई हैं.

डाक्टर पूजा उपाध्याय ने हमको बताया कि ब्लागिंग का अभ्यास शुरु करते ही इन्सान के  ज्ञान रुपी परम चक्षू तुरंत खुल जाते हैं और वो परम तत्व को प्राप्त कर लेता है. हमने भी इसे आजमाया. और  हमने अपने दिव्य ज्ञान  का उपयोग करते हुये  काकी द्वारा काका को लिखा गया प्रेम पत्र पढ लिया. आप भी सुन लिजिये कि उसमे क्या लिखा था?

 
होली के हुल्लड मे यह कविता हमारी और सुश्री सीमा गुप्ता जी की और से काका और काकी यानि श्रीमती और श्री योगिंद्र मौदगिल को समर्पित है.  और यहीं से होली पर्व की मौज शुरु करते हैं.


  आप भी मजा लिजिये “काकी की गुहार” का.
 
 
kaka1
 


हे मेरे बारह बच्चों के बाप
लग जाये तुम्हे काली मां का श्राप
आदमी हो या कोई बेदर्द कसाई
छोडकर जाते तुम्हे शर्म नही आई
जाना जरुरी था तो हिसाब करके जाते
आधे मुझे देते  और  आधे साथ ले जाते

पूरी फ़ौज मेरी छाती पर छोड गये 
एक इन्जन से दर्जन भर डब्बे जोड गये


तंग होकर इनको ऐसा कह डराती हूं
चुप हो वर्ना तुम्हारे बाप को बुलवाती हूं
और ढेर सारी कविताएं सुनवाती हूं
कुछ सहम कर चुप हो जाते हैं
kaka3
और कुछ डर कर रो जाते हैं


अब भी आंखों मे शर्म हो बाकी
तो सुनो क्या कह रही  तुम्हारी काकी
अब कभी लौट कर मत आना
इससे ज्यादा और क्या समझाना
चाहे जहां खेलो कूदो
या गाना गाते रहना
पर याद से मनी आर्डर
हर महिने भिजवाते रहना
तुम्हारे प्राणों की प्यासी
मैं हूं तुम्हारी दासी
श्रीमती सत्यानाशी






( रचना सुधार हेतु आभार सुश्री सीमा गुप्ता जी)

Comments

  1. जाना जरुरी था तो हिसाब करके जाते
    आधे मुझे देते और आधे साथ ले जाते

    --प्राणों की प्यासी??? हा हा...सही हुई होली की शुरुवात सीमा जी की सटीक हास्य रचना के साथ. जय हो!!!

    ReplyDelete
  2. मौदगिल साहब अगर यह सुनकर भी चुप्पी लगा गए तो उनकी मर्दानगी पर सावलिया निशाँ लगने ही हैं -मुझे अब उनके कहे का इंतज़ार है !
    और आप दोनों जने होलियायी मूड में आ चुके हैं और संक्रमण फैला रहे और मैं डर रहा हूँ -खुद से !

    ReplyDelete
  3. ब्लागिंग पर थीसिस ! हे भगवन ये क्या हो रहा है... इनको गाइड कहाँ से मिला होगा. उस गाइड ने सिद्ध कैसे किया होगा की वो इस विषय के लिए सही गाइड है. उसकी बात विश्वविद्यालय ने कैसे मानी होगी. evaluation committee मैं कौन महारथी रहे होगे. उस थीसिस को अब छपेगा कौन. उस किताब को कौन लाइब्रेरियन इतने कम कमीशन पर खरीदेगा. कौन महानुभाव ब्लॉगर इसमें ज़िक्र पाए होंगे.... इतने सवाल..मुझे रुक जाना चाहिए.. वर्ना..कल को ये टिपण्णी ही थीसिस हो जायेगी...--:) जानकारी के लिए आभार.

    ReplyDelete
  4. बहुत लाजवाब. होली मुबारक. अब देखना आगे क्या होता है?:) होली की शुरुआत अच्छी हुई है.

    ReplyDelete
  5. लक्ष्य पहले से तय था
    जो रहना होता साथ तो
    संख्या 12 न होकर 1-2 ही होती।

    ReplyDelete
  6. " काका जी कही नजर नहीं आ रहे?????????"

    Regards

    ReplyDelete
  7. " काका जी कही नजर नहीं आ रहे?????????"

    Regards

    ReplyDelete
  8. ताऊ,
    थमने तो कमाल कर दिया,
    कुर्ता फाड़ के रुमाल कर दिया.

    इब तो योगेन्द्र भाई के काव्यात्मक जवाब का इंतज़ार रहेगा.

    ReplyDelete
  9. kaki par kya badhiya kavita rachi hai:),maudgil kakaji fagun par kaki ke liye gulab le jana:),bahut achhi kavita.

    ReplyDelete
  10. होली क़ी शुरुआत तो बड़ी धमाकेदार हुई.. देखते है और किस किस का नंबर लगता है..

    ReplyDelete
  11. ताऊ जी अब आप ने भी हास्य व्यंग्य की कविता लिखनी शुरू कर दी इस से ही मोदगिल जी नाराज़ हो जायेंगे वो अलग ..उस पर निशाना बने वो खुद!अब आप की खैर नहीं!
    **है तो मज़ेदार कविता...होली के रंग में पूरी रंगी हुई..
    **कल 'ब्लॉग वासियों को एक नया शब्द मिल गया ...'जलन्तु'
    काकी'प्राणों की प्यासी ' के इतने रस भरे...होली की भांग से भी ज्यादा मादक 'प्रेमपत्र' को पढ़ आकर जाने कितने 'काका 'जलन्तु हो गए होंगे!

    ReplyDelete
  12. जोहार
    बहुत अच्छी हास्य कविता , हर पंक्ति चुन-चुन के लिखी गयी है.

    ReplyDelete
  13. काका से ये उम्मीद नही थी कि बेलन टाईन दिवस पर काकी को कांटो का टोकरा भेंट करेंगे. पर खुद ने ही बडी शेखी बघारते हुये सबको सुनाया था सो भुगतो अब.:)

    काकी धन्यवाद की हकदार है. काकी अपनी बात पर अडिग रहना.:)

    बहुत लाजवाब शुरुआत है होली की.

    ReplyDelete
  14. मोदगिल जी ने काकी को काटों का टोकरा भेंट किया उस लिंक पर कुछ नही मिल रहा?

    कृपया बताये की उन्होने कहां पर ऐसा कहा था? जिससे जनता जनार्दन उनके वचनों का अवलोकन कर सके.:)

    ReplyDelete
  15. होली का महौल बनने लगा है.. :)

    ReplyDelete
  16. @ दीपक "तिवारी साहब"

    लिंक सही है. उसी पर आप थोडा सा नीचे आयेंगे तो मोदगिल साहब की फ़ोटो सहित उनके द्वारा की गई टीपणी छपी हुई है जो उन्होने की थी.

    रामराम.

    ReplyDelete
  17. बहुत जय जय आप लोगों कि. शुरुआत तो बहुत बढिया रही.

    काकी जी को प्रणाम. लगता है काकी जी ने भी ताई से ट्रेनिंग ले ली और एक लठ्ठ भी ताई ने ही काकी को दे दिया है.:)

    ReplyDelete
  18. बहुत जय जय आप लोगों कि. शुरुआत तो बहुत बढिया रही.

    काकी जी को प्रणाम. लगता है काकी जी ने भी ताई से ट्रेनिंग ले ली और एक लठ्ठ भी ताई ने ही काकी को दे दिया है.:)

    ReplyDelete
  19. वाह जी वाह क्या शुरुआत की है होली की। मजा आ गया।

    ReplyDelete
  20. ताऊनामा पर 5000 टिप्पणियां पूरी होने की बधाई स्वीकार करें..

    ReplyDelete
  21. काकी की गुहार बहुत ही मजेदार रही.. अगले एक हफ्ते तक होली के ऐसे ही रंगों से सराबोर रहने की उम्मीद करते हैं..

    ReplyDelete
  22. चाची श्रीमती सत्यानाशी के दुख में दुखी उनकी भतीजी को चाचा मौद्गिल से जवाब चाहिये...!

    ReplyDelete
  23. लो जी,सीमा जी की कविता पढ कर अब विश्वास होने लगा है कि फागुन आयो रे......
    अर कमाल है, इतना कुछ सुनने के बाद भी मौदगिल जी चुप्पी लगा के बैठे हैं. कहीं नजर नहीं आ रहे?????????. हो सकता है कि इसकी एन्टी डोज तलाश रहे होंगे.

    ReplyDelete
  24. हा हा हा हा ताऊ इब हंसी नहीं रुक रही.........
    गज़ब की है काकी तो .....इब खर हो काका की
    बहुत खूब लिखा ...धन्यवाद

    ReplyDelete
  25. दुःख में सुख....होली के रंग ..

    ReplyDelete
  26. वाह ताऊ आप भी होलिया गए हैं :) हमने तो सिर्फ थीसिस लिखी थी...आप सबने मिल कर डिग्री दे दी...ये आशीर्वाद सर माथे :)
    क्या मस्त कविता सुनाई है ताऊ...हमारा तो मूड एकदम जोगीरा सारा रा रा हो गया.

    ReplyDelete
  27. इस कविता के साथ ही ताऊनामा पर 5000 टिप्पणियां पूरी हो गयी.... बधाई और तालियाँ......

    regards

    ReplyDelete
  28. ताउ कविता तो पढ़ ली लेकिन पहले भांग वाली ठंडाई पीने जा रहा हूं। लौट कर प्रतिक्रिया दूंगा। ...अगर उंगलियों ने साथ दिया तो......सावधान ताउ! कविराज ने भांग/ठंडाई की दावत पर बुलाया है इस ब्राहम्ण को।

    ReplyDelete
  29. हा हा हा ..वाह ताऊ जी ..ऐसी होलीयाना कविता यहाँ पोस्ट करने के लिए बहुत धन्यवाद ....नहीं होलीवाद.

    ReplyDelete
  30. राम राम,

    आपने तो होली का आगाज कर दिया.. फागुन की मस्ती शुरु हो गई..

    आपके ब्लोग पर सीमा जी की रचना भी अलग अंदाज में होती है.. ्बहुत मजा आया..

    ReplyDelete
  31. बहुत बढ़िया लगी यह कविता होली का असर शुरू हो गया :)

    ReplyDelete
  32. काकी तो बड़े गुस्से में लग रही हैं.
    निकल लेने में ही भलाई है.
    अब काका को ढूंढ कर ही लौटूंगा

    ReplyDelete
  33. होली की शुरूआत में, सीधे फंदा डाल.
    काकी ने मिल कर किया, ताऊ संग धमाल.
    ताऊ संग धमाल, मगर ये खास नहीं है.
    काकी अब भी काका पर विश्वास नहीं है.
    लेकिन मैडम इसका लोजिक समझ ना पाया.
    मैं चौबिस का बाप बारह का क्यूं बतलाया..?

    फिर भी मैंने तो किया, ताऊ, यार यक़ीन.
    भैंस के आगे मैं कभी, नहीं बजाता बीन.
    नहीं बजाता बीन, बड़े-बूढ़ों का कहना.
    होली पर घरवाली-साली से बच कर रहना.
    क्यूकि मूरख तुझे नहीं बुद्धि आती है.
    किसके कितने.. ये नारी ही तो बतलाती है.

    इसमें चिंता है नहीं, भेद खुलें छब्बीस.
    योगेन्द्र मौदगिल की भला, कौन करेगा रीस.
    कौन करेगा रीस, कवि-सम्मेलन में जाते.
    एक जूनियर का रोपण भी कर के आते.
    गप्प नहीं ये ताऊ, ये तो, है होली का दौर.
    सोच रहा गुडगावां जाऊं या आऊं इंदौर.

    मेरी सत्यानाशिनि, छोड़ मुझे अन्यत्र.
    सीधे-सीधे भेजती, ताऊ जी को पत्र.
    ताऊ जी को पत्र, मगर बे-मेल डार्लिंग.
    क्योंकि हैं ताऊ के कुत्ते फेल डार्लिंग.
    चरणों की दासी लिखती, री, तेरा सत्यानास.
    चरण उठाने मुझको पड़ते मैं चरणों का दास.

    मिश्रा जी भी जोह रहे, अब तो मेरी बाट.
    सोच रहे मैं तोड़ दूं, ताऊ तेरी खाट.
    ताऊ तेरी खाट, मगर ये तो है होली.
    मेरे प्यारों, इसमें चलती, खूब ठिठोली.
    पर भाभी ने भेद, ऒढ़ना, ढक कर खोला.
    होली पर 'मुदगिल' ने तोड़ा खूब खटोला.

    ReplyDelete
  34. वाह मौदगिल जी , अब मन मेरा जाकर तृप्त हुआ !
    माकूल ज़वाब पाकर जो ताऊ का मन संतप्त हुआ

    ReplyDelete
  35. होली की शुरुआत मुस्कराहट से करवा दी आपने...धन्यवाद.

    ReplyDelete
  36. होली की शुरुआत मुस्कराहट से करवा दी आपने...धन्यवाद.

    ReplyDelete
  37. सीमा जी , अब दिजिये जबाब योगेन्दर जी की बात का , भई मजा आ गया ताऊ , मेने तो टिपण्णी कुच ओर देनी थी, लेकिन जब सारी टिपण्णिया पढी तो योगेन्दर जी की टिपण्णी जबाब के रुप मे नहले पे दहला साबित हुयी,
    वेसे सीमा जी आप की कविता भी एक दम ना० वन है जी.
    मजा आ गया, आप सभी का धन्यवाद

    ReplyDelete
  38. होली की यह कविता बहुत बढ़िया लगी

    ReplyDelete
  39. सुन्दर! गये काम से!

    ReplyDelete
  40. होली खेले योगीन्द्र भैया काकी सँग,
    होली खेले कविवर योगीन्द्रवा ...
    बहुत अच्छे !!
    रँग पक्का है जी :)
    - लावण्या

    ReplyDelete
  41. वाह, वाह! बहुत जबर्दस्त! होली मुबारक !
    घुघूती बासूती

    ReplyDelete

Post a Comment