ताऊ शनीचरी पहेली राऊंड 2 अंक 10

दूसरे राऊंड की अंतिम पहेली

प्रिय बहणों और भाईयों, भतिजो और भतीजियों सबको शनीवार सबेरै की घणी राम राम.

 

ताऊ शनीचरी पहेली के दुसरे राऊंड के अंक दस यानि की आखिरी राऊंड  में मैं  ताऊ रामपुरिया,  सह आयोजक सु. अल्पना वर्मा के साथ आपका हार्दिक स्वागत करता हूं.

 

आपके सुझावों का हमे सदैव ही इंतजार रहता है. आपकी राय हमारे लिये महत्व पुर्ण है. कृपया अपनी राय अवश्य देते रहिये.  अगली पहेली से प्रकाशन का समय क्या हो? इस पर कृपया  साईड बार मे वोट करके आपकी राय अवश्य दिजिये.

 

आज  दूसरे राऊंड की समाप्ति है. इसके रिजल्ट के साथ ही प्रथम राऊंड और द्वितिय राऊंड के कम्बाईंड रिजल्ट भी घोषित कर दिये जायेंगे.  उसके बाद  यह प्रतियोगिता यहीं समाप्त हो जायेगी.

 

अगले शनिवार से यह पहेली प्रतियोगिता थोडे बदलाव के साथ नये सिरे से शुरु की जायेगी.  अगले शनिवार से इसके प्रकाशन समय मे प्रतिभागियों की मांग अनुसार कुछ बदलाव किये जायेंगे. आप भी कुछ सुझाव देना चाहे तो आपका स्वागत है.

 

दूसरे राऊंड की इस आखिरी पहेली के भी नियम पुर्ववत ही हैं. क्ल्यु आपको रामप्यारी के ब्लाग से मिलेगा. जो आप यहां चटका लगा कर भी जा सकते हैं. या साईड बार की उसकी फ़ोटो पर चटका लगा कर भी जा सकते हैं. उसके ब्लाग पर साईड बार मे आप क्ल्यु की फ़ोटो पर चटका लगा कर वापस यहां आ सकते हैं.

 

यहां साईड बार के सूचना पटल पर भी नजर डाल कर देखते रहियेगा.

 

जैसा की आप जानते हैं कि दिलचस्प टिपणी खोज कर विदुषक के  खिताब हीरामनजी देते हैं. अत: टिपणि को भी आप मनोरंजक शब्दों से लिखें

 

कृपया मुख्य पहेली और रामप्यारी का जवाब अलग अलग टिपणी मे देवें. क्योंकि इससे जवाब बनाने मे आसानी रहती है. और नम्बर देने मे भी गलती की संभावना नही रहती.

 

आईये अब आपको आज की पहेली की तरफ़ ले चलते हैं.

 

1

इस जगह को पहचानिये

 

 

 

 
अब रामप्यारी का विशेष बोनस सवाल : - ३० अंक के लिये

rampyari-new-dress copy




हाय आंटीज, अंकल्स एंड दीदी लोग..वैरी सवीट एंड समाईली गुड मोर्निंग फ़्रोम मिस रामप्यारी…


वो क्या है ना कि अब मेरी छूट्टियां लग गई हैं.  और ताई ने हैं ना…...है ना….मेरी शिकायत
लगादी ताऊ से…कि देखो जी..ये रामप्यारी दिन भर बदमाशी करती घूमती है धूप में…इसको कोई
समर एक्टिविटी की क्लास ज्वाईन करवा दो.

बस ताऊ ने लठ्ठ के डर के मारे मुझे एक जनरल नालेज बढाने वाली क्लास मे सूबह से दोपहर
तक भर्ती करा दिया.

अब पता नही इन बडॆ लोगों को भी क्या मजा आता है?  स्कूल…उससे छुट्टियों मे पीछा छुटा
तो अब ये क्लास…फ़िर वो क्लास….भगवान जाने ये बडॆ लोगों को कब अक्ल आयेगी? कभी
बच्चों को उनकी मनमानी करने ही नही देते.

अब उस क्लास मे जो टीचर आई उसने पूछा – रामप्यारी..करंट मैटर्स के बारे में क्या जानती हो?

मैने कहा : मैम…वो करंट तो बिजली जलाने के काम आता है और मैटर्स यानि आपको मालूम नही
है उसका सही शब्द मैट्रेस है जिस पर हम सोते हैं.

अब पता नही वो टीचर मैंम को क्या हुआ?  बोली : यू ईडियट…कहीं की.

मैने सोचा …पता नही ये ताऊ भी मुझे किस गंवार की क्लास मे छोड गया?

अब वो टीचर मैंम बोली – हां तो बच्चा लोग ये फ़ोटो ध्यान से देखो और बताओ कि ये फ़ोटो किस की है?

अब मुझे तो नही मालूम.  आप देख लिजिये अगर आपको मालूम हो तो बता दिजिये.  मैं उस
मैंम को बता दूंगी..

अभी तो ताऊ मुझे छोडने आता है..मैने कहा की मैं चली जाऊंगी..तब बोलता है ..अभी तेरे को रास्ता नही मालूम?  खैर जब अकेली आऊंगी ना..तब इस टीचर की क्लास मे तो नही आऊंगी..बाहर ही खेल कर घर चली जाया करूंगी.

अब आप ये फ़ोटो देखिये और नम्बर से बताईये कि ये कौन कौन हैं और क्युं हम बच्चों को परेशान करने इकठ्ठे हुये हैं?


rampyari-quiz final                                                इनको पहचानिये ये कौन कौन हैं?


अब मैं आपको दस बजे मेरे ब्लाग पर क्ल्यु के साथ मिलूंगी..आज मेरी छुट्टी है तो मैं जरा आराम
से सोकर ऊठूंगी दस बजे तक. अच्छा अब रामप्यारी की तरफ़ से रामराम

 

 


                                             ताऊ पहेली के बारे में एक निवेदन :


प्रिय प्रतिभागी गण, नमस्कार,

ताऊ पहेली को एक सफ़ल आयोजन के रुप मे २० सप्ताह आज पूरे होरहे हैं.  आप सभी के अथक सहयोग और स्नेह से यह संभव हुआ है. आप सभी का हम आभार प्रकट करते हैं. और उम्मीद करते हैं कि आपका पुर्ववत सहयोग भविष्य मे भी मिलता रहेगा.

अनेक साथियों का यह आग्रह रहा है कि इस पहेली के प्रकाशन का समय बदल दिया जाये. आपकी बात ध्यान मे रखते हुये हमने एक पोल कराने का निश्चय किया है.  जिससे कि सर्व सम्मति से इसका समय तय किया जा सके.

आप सभी से विनम्र प्रार्थना है कि उपर साईड बार मे लगे विजेट पर अपनी राय जाहिर करें. जिससे एकमत से कोई समय निर्धारित किया जा सके.

निवेदन कर्ता :
ताऊ रामपुरिया और सु,अल्पना वर्मा

 

 

इस अंक के  आयोजक हैं ताऊ रामपुरिया और सु,अल्पना वर्मा

Comments

  1. ये तो किसी प्रसिद्ध जेल का चित्र लगता है।

    ReplyDelete
  2. रामप्यारी ये तो पूरी राजनीति में लाई गई पारिवारिक पीढी है
    १ अगाथा संगमा
    २. दयानिधी मारन
    ३ मिलिंद देवरा
    ४ अंबुमनी रामदास
    ५ जितिन प्रसाद
    ६ कानीमोझी करुणानिधी

    कहीं तुम्हारा ईरादा भी तो राजनीति में उतरने का तो नहीं?

    ReplyDelete
  3. ताऊ घणी राम-राम!
    ये फोटो तो किसी कारागार या सभागार
    की गैलरी का लगता है।
    एक दो टिप्पणी और आने दो
    फिर तुक्का लगाऊँगा।

    ReplyDelete
  4. रामप्यारी का करेंट के बारे में जबाब एकदम परफ़ेक्ट है।

    ReplyDelete
  5. ताऊ जी ये चित्र तो कालापानी (सेलुलर जेल) अंडमान निकोबार का है

    ReplyDelete
  6. सेलूलर जेल, अण्डमान

    ReplyDelete
  7. ये कोई खम्बों वाली आर्ट गैलरी है.

    ReplyDelete
  8. रामप्यारी जी, ये कोई नाटक मंडली के हीरो हिरोईन लग रहे हैं, अभी जरा अमिताभ भाई साहब को फ़ोन लगा कर पूछता हूं, फ़िर जवाब देता हूं.

    ReplyDelete
  9. अरे रामप्यारी आज क्या तेरा दिमाग खराब हो गया? ये क्या आफ़त उठा लाई तू? वैरी बैड,,रामप्यारी..मैं तो नाट पहचानता इनको.:)

    ReplyDelete
  10. अजमेर का ढाई दिन का झौपडा है.

    ReplyDelete
  11. सफ़ेद महल का गलियारा

    ReplyDelete
  12. रामप्यारी ये तो कोई मंत्री संत्री से दिख रहे हैं मेरे को

    ReplyDelete
  13. hi Rampyari rani ur ansers is as under.
    1)Agatha India's youngest Member of Parliament Daughter of former Union minister Purno Sangma.
    2)Dayanidhi Maran Son of former Union Minister Murasoli Maran and nephew of DMK chief Karunanidhi.
    3)Milind Deora Son of Petroleum Minister Murli Deora
    4)Amba Mani Son of PMK founder M Ramadoss
    5)Jitin Prasada Son of former Union minister Jitendra Prasada.


    6)Kanimozhi Karunanidhi, daughter of Tamil Nadu Chief Minister M. Karunanidhi

    Bye han

    ReplyDelete
  14. बेटा रामप्यारी तुम्हारे चित्र तो इतने छोटे हैं कि हम जैसे बुद्धों को चश्मे के साथ भी दिखाई नहीं दे रहे. फिर भी ऐसा लगता है कि १. करिश्मा प्रधान और ४. अम्बुमणि रामदास हो सकते हैं.

    ReplyDelete
  15. ताऊ जी ,ये तो कालापानी की सजा वाली जेल है यानि अंडमान जेल जहाँ बीर सावरकर ने अपने जीवन के १० अमूल्य वर्ष कारागार में बिताये थे .

    ReplyDelete
  16. taoo ji mahne aa toh koi Jil laage hai
    The Cellular Jail, Port Blair

    ReplyDelete
  17. ये अंडमान की सेलुलर जेल है, जिसे पहले कालापानी भी कहते थे।

    बोनस सवाल:
    नं ४ पर अंबुमनी रामदौस लग रहे हैं। बाकियों का कुछ अता-पता नहीं है।

    ReplyDelete
  18. ताऊ मेरा उत्तर ९:२५ के करीब जो भेजा था उसे ही लॉक कर दो। कारण बीबी साहेबा ने अपने पियर मद्रास से इसकि पुष्टि कर दि है ।

    सैलुलर जैल पोर्टब्लेयर, जो मैने पहले भी भेजा था। दिसीज अ राईट आनसर

    ReplyDelete
  19. पोर्ट ब्लेयर, अंडमान का सेल्लुलर जेल लग रहा है..

    ReplyDelete
  20. १)अगाथा सगमा (जो सबसे कम उम्र की सासद)

    २) दयानिधि मारन (पुर्व केन्दिय मन्त्री दुरसचार) सन टिवी के मालिक

    ३)मिलिन्द देवडा (मुरली देवडा के साहब जादे जो दक्षिण मुम्बई से सासद है)

    ४) एम रामदास (स्वास्थय मत्री)

    ५) जितेन प्रसाद (पुर्व केन्द्रिय मन्त्री श्री जितेन्द्र जी के साहबजादे)

    ६) कन्न्निमोलि (करुणा निधि कि बेटी है)

    ReplyDelete
  21. iताऊजी और अल्पना जी को प्रणाम.. यह चित्र तो अंडमान के पोर्ट ब्लेयर की सेलुलर जेल का लग रहा है..

    ReplyDelete
  22. रामप्यारी..

    ये सभी भारत के नए नवेले राजनेता हैं.. और इनकी पहचान इस तरह से है- (साथ में इनके राजनीतिक दल और राज्य भी बता रहा हूं)

    १. अगथा संगमा- कांग्रेस, मेघालय
    २. दयानिधि मारन- डीएमके. तमिलनाडु
    ३. मिलिंद देवड़ा- कांग्रेस, महाराष्ट्र
    ४. अंबुमणि रामदॉस- पीएमके, तमिलनाडु
    ५. जितिन प्रसादा- कांग्रेस, उत्तर प्रदेश,
    ६. कानिमोझी- डीएमके, तमिलनाडु (राज्यसभा सदस्य)

    ReplyDelete
  23. देखो भई बेटा रामप्यारी,
    बात यूं है कि,

    १- सच्चाई तो ये है कि इन महिला का नाम तो मुझे पता नहीं लेकिन, फिर भी, न जाने क्यों लग रहा है कि ये किसी खेल से सम्बंधित हो सकती हैं.
    २- ये सज्जन अपने नाना की कृपा दृष्टि से केंद्र में सचार मंत्री (मलाई मंत्रालय) बने थे, नाना ने आँखें फेर लीं तो कुर्सी भी जाती रही, आजकल फिर अपने नाना की मिजाजपुर्सी में लगे हैं, और नाना भी कुछ- कुछ रेस्पोंड कर रहा है.
    ३-केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा के साहबजादे हैं, पिता की विरासत भोग कर बॉम्बे से संसद में जा बैठे, फिर लाइन में लगे हुए हैं.
    ४-पिछले पांच साल में, ये केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्री कम और डॉक्टर-डॉक्टर ज्यादा खेले. कभी AIIMS के सिरफिरे निदेशक के साथ तो कभी बीडी-सिगरेट पीने वालों के साथ. और अब किस्मत का खेल देखिये, साउथ में बिसात बदल जाने से सत्ता में बैठे बिठाय ही, आजकल विपक्षी हो गए हैं बेचारे.
    ५- ये तुम्हारे ताऊ वाले हरियाणे के अतिमहत्वाकांक्षी मुंहफट कांग्रेसी नेता हैं...ये इसी ऊहापोह में जी रहे हैं कि खुद को युवा नेता कहें कि कांग्रेसी नेता...खुद को कांग्रेसी नेता कहते हैं तो लगता है कि "नहीं, अभी तो मैं जवान हूँ"... खुद को युवा नेता कहते हैं तो लगने लगता है कि ऐसे तो उन्हें कोई भी मुख्यमंत्री नहीं बनाएगा.
    ६-ये ऊपर वाले दो नम्बरी सज्जन के नाना की बेटी हैं, अपने पिताश्री की inaudible तमिल में कही गयी बातों को अंग्रेजी में दोहराना इनके ही जिम्मे है. हो सकता है, रामप्यारी में गलत होऊं...पक्का नहीं है..फिर भी चांस ले रहा हूँ.

    और दूसरी बात यूं है बेटा रामप्यारी, तूने इन्हें पहचानने की बात कही थी, ये नहीं कहा था कि नाम भी बताओ, तो देख मैंने पहचान बता दी है...नाम नहीं बता रहा हूँ...वो इसलिए भी, कि इनके नाम इस लायक अभी हैं भी नहीं कि बताये जाएँ...दरअसल अपना नाम बनाने के लिए इन्हें अभी बहुत मेहनत कि ज़रुरत है.

    ReplyDelete
  24. ताऊ जी, के बात! आज किसी तै "काले पानी की सजा" देण की सोच राखी है के?...)

    ReplyDelete
  25. ताऊ मानने तो लगे की तुम हमें भी काला पानी की सजा देने पे तुले हो जो इतनी खतरनाक पहेली ढूंढ धुंध लेट हो... ऊपर से चार चाँद यो राम प्यारी लगा देती है....
    ये कला पानी की जेल है जो अंडमान आइसलैंड में स्थित है... इसे cellular jail भी कहते हैं...
    अब देखें रामप्यारी ने क्या पुछा है...
    मीत

    ReplyDelete
  26. पहले नंबर पर गले में रामप्यारी जैसा पत्ता लटकाए अगाथा संगमा..

    दुसरे नंबर पे रामप्यारी से परेशां दयानिधि मारन...

    तीसरे नंबर पे रामप्यारी पर गुस्सा निकलने को तैयार मिलिंद देवरा

    चौथे नंबर पे रामप्यारी को समझाते हुए अम्बुमणि रामदोस

    पांचवे नंबर पे जतिन प्रसाद भी समझाने को तैयार हैं...

    अब कानिमौझी क्यों पीछे रहे नीचे बैठी रामप्यारी को पुचकार रहीं हैं...
    वाह! रामप्यारी तुम्हारे तो मज़े हैं..
    मीत

    ReplyDelete
  27. २. दयानिधि मारन, ४. अम्बुमणि रामदॉस

    ReplyDelete
  28. हमको तो ई कालापानी लग रहा है.. वैसे तो आज हम कहेंगे कि ईनाम आदि बिटवा को ही मिलना चाहिए.. आखिर उसका जन्मदिन है आज.. :)
    हम वोट भी दे दिए.. १० बजे का.. अब क्या कहे? उससे पहले शनिचर को हम उठते ही नहीं हैं.. :D

    ReplyDelete
  29. ताऊ 20 सप्‍ताह पूरे होने की घनी बधाई स्‍वीकार कर लो
    यह फोटो तो म्‍हारे स्‍कूल का लाग रिया सै

    ReplyDelete
  30. TAU JI!
    "ताऊ शनीचरी पहेली राऊंड 2 अंक 10"
    SAFED MAHAL KA GALIYAARAA.

    SAFED MAHAL DEKHA TO NAHI HAI.
    LEKIN SAFED MAHL KE GALIYARE KO HO LOCK KAREN.

    ReplyDelete
  31. ब्रिटिश शाशन काल में कालापानी के सजा के लिए प्रसिद्ध सेलुलर जेल

    ReplyDelete
  32. रामप्यारी, तेरे जबाब:

    १.करिश्मा प्रधान

    2. कुमार मंगलम बिड़ला
    ३. मुकेश अंबानी
    ४.अंबूमणी रामोदास
    (५-६ के घर के नाम याद आ रहे हैं, जैसे रामप्यारी को रम्मी बुलाते हैं न!!)
    ५.मुन्ना
    ६.मुन्नी

    ReplyDelete
  33. अंदमान की प्रसिद्ध जेल - सेल्ल्युलर जेल जिसमें कैदियों के लिये काले पानी की सज़ा कहा जाता था.

    यहीं वीर सावरकर जी को दो बार उम्र कैद की सज़ा काटना पडी.

    ताऊ, आपकी पहेलीयां बूझने का कोई प्रोब्लेम नही है. परेशानी ये है कि समय नही निकल पाता. ये संयोगवश होता है, आप से कोई गिला शिकवा नहीं.

    वरना अपन भी प्रथम होते!!

    ReplyDelete
  34. ये दो खम्बे वाला गलियारा है जिसमें शीशा लगा है तो कई खम्बे दिखकर भ्रम पैदा कर रहा है.

    ReplyDelete
  35. रामप्यारी वाले में ६ में से ३ सही बताने वाले को पूरे अंक मिलेंगे...

    -निर्णायक मंडल
    रामप्यारी सांस्कृतिक मंच

    ReplyDelete
  36. सेलुलर जेल, यह जेल अंडमान निकोबार द्वीप की राजधानी पोर्ट ब्लेयर में बनी हुई है। यह अंग्रेजों द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को कैद रखने के लिए बनाई गई थी, जो कि मुख्य भारत भूमि से हजारों किलोमीटर दूर स्थित थी, व सागर से भी हजार किलोमीटर दुर्गम मार्ग पडता था। यह काला पानी के नाम से कुख्यात थी।

    ReplyDelete
  37. ताऊ हैदराबाद का गोलकुंडा .....!!

    ReplyDelete
  38. My Answer :

    Cellular Jail, Port Blair, Andaman & Nicobar Islands, India

    ReplyDelete
  39. इंडियन म्यूजियम कोलकाता?

    ReplyDelete
  40. रामप्यारी, यह स्थान तो सुप्रसिद्ध कारागार Cellular Jail का है जो कि अंडमन द्वीप में बना है। अब तो यह स्मारक है, जेल नहीँ। अंग्रेज़ हुक्मरान इस कारागार में बंदियों को रखते थे और मुख्य भूमि से अलग होने के कारण कैदी यहाँ पर बहुत यातना पाते थे। इस बंदी-गृह की सजा को सर्वाधिक यातनापूर्ण माना जाता था और उसे काले पानी की भी संज्ञा दी गयी थी। (वैसे बहुत चतुराई से तुमने अपने हिंट में इस का ज़िक्र किया है)

    ReplyDelete
  41. बोनस पहेली का आंशिक उत्तर -
    2 - थिरु दयानिधि मारन
    4 - डॉ. अम्बुमणि रामदास

    शेष यदि समझ में आये तो बाद में

    ReplyDelete
  42. रामप्यारी में नम्बर २ का जबाब बदलता हूँ


    २. थीरु दयानिधि मारन

    ReplyDelete
  43. ऊपर वाली पहेली का तो हमेशा की तरह पता नही। पर नीचे वाली पहेली का तो काफी पता है। ऐसी पहेली रखे तो कुछ मजा आऐ।

    ReplyDelete
  44. bonas paheli ka jawaab :

    1 - Naam yaad nahin aa raha

    2 - Dayanidhi Maran

    3 - pata nahin

    4 - Anbumani Ramadoss

    5 - kabhi dekha nahin

    6 - Kanimozhi

    ReplyDelete
  45. ताऊ रामा रामा आजा तो चाला ही होगया इतना आसान सा सव्वल पूछा अर मैं तड़कै से अभी इस नैट पी मारा हूँ है जगह तो मेरी जानी पहचानी है अरे ताप्प अडै तो मई घंटो बैठा कई रोजा सूना है पोर्ट ब्लेयर की सलुएलर जेल और जिस गलारी का यहाँ फोटो है इसी जैसी एक गलेरी मैं की अंतिम कोठारी है वीरा सावरकर का स्मारक जिसमे वीर सावरकर ने सजा काती थी... इस पहेली का तो मैं विजेता हो सकता था परा म्हारी किस्मत मैं यो ना लिखा की तू म्हारे नाम के सामने भी विजेता लिखे... खैर कूचा न्म्बरान तै ही काम चला लेंगे ...

    ReplyDelete
  46. रामप्यारी के जवाब (Ver 2.0)

    १.करिश्मा प्रधान
    २. दयानिधि मारन
    ३. नहीं पता
    ४. अंबूमणी रामदास
    ५. नहीं पता
    ६.कनिमोज्ही

    ReplyDelete
  47. अंड़मान की प्रसिद्ध 'सेल्युलर जेल' है।

    ReplyDelete
  48. रामप्यारी ये सोनिया गाण्धी, मायावती, मुलायम सिंह , अमर सिंह और भी ऐसे ही लोग है जो कल हमारे देश की बागडोर संभालेंगे. और हमारे भाग्य विधाता बनेगे

    ReplyDelete
  49. मुख्य पहेली का जवाब " पचपन खम्बे सफ़ेद दिवार" होना चाहिये वैसे फ़िल्म मे तो लाल दिवार थी.

    ReplyDelete
  50. ताऊ बहुमत सेल्युलर जेल का है तो वही समझ लो

    ReplyDelete
  51. आ..हा...रामप्यारी मैंने तो तेरा हिंट देखा ही नहीं था ...अब तो इतने लोगों का जवाब आ गया....चल अब टीप के ही लिख दूँ.....

    रामप्यारी का जवाब -

    १ अगाथा संगमा
    २. दयानिधी मारन
    ३ मिलिंद देवरा
    ४ अंबुमनी रामदास
    ५ जितिन प्रसाद
    ६ कानीमोझी करुणानिधी

    ताऊ की पहेली का जवाब-

    अंडमान की सेलुलर जेल....!!

    ReplyDelete
  52. रामप्यारी का जवाब

    प्रियंका गांधी, वरुण गांधी, तरुण गांधी, चंबू मणी, जम्मू मणी, और कन्नि मुजी है

    ReplyDelete
  53. ताऊ हमे तो ये ट्रिक फ़ोटोग्राफ़ी लग रही है. वैसे आनंद भवन भी हो सकता है

    ReplyDelete
  54. kala pani ki tihad jail
    http://tbn2.google.com/images?q=tbn:QjFqESEJpHCsSM:http://farm3.static.flickr.com/2129/2405419650_13f3f8c85a.jpg%3Fv%3D0

    regards

    ReplyDelete
  55. rampyari school jane ke pahle rubber se ponch kar naye jawab likh lo:

    १ अगाथा संगमा
    २. दयानिधी मारन
    ३ मिलिंद देवरा
    ४ अंबुमनी रामदास
    ५ जितिन प्रसाद
    ६ कानीमोझी करुणानिधी

    Ab sab thik rahega.

    ReplyDelete
  56. ये सभी प्रसिद्ध राजनैतिक /नैतिक/अनैतिक व्यक्तियों की नयी पीढी की लिस्ट है. बेहद बढिया है ये पहेली....

    १ अगाथा संगमा (पी संगमा)
    २. दयानिधी मारन (मुसोलीनी मारन)
    ३ मिलिंद देवरा (मुरली देवरा)
    ४ अंबुमनी रामदास (एम रामदास)
    ५ जितिन प्रसाद (जितेन्द्र प्रसाद)
    ६ कानीमोझी करुणानिधी (एम करुणानिधी)

    ReplyDelete
  57. देखने में तो एकदम अंदमान के जेल के अंदर का हिस्सा लगता है, लेकिन कालेपानी का नाम लेने वाली टिप्पणियों को आप ने छाप दिया है अत: इस चित्र में में जरूर कुछ पोल है. ढोल में पोल नहीं, जेल में पोल मालूम पडता है.

    मुझे अब यह भी लग रहा है कि ताऊ जी शायद कम से कम कुछ सक्रित्य टिप्पणीकर्ताओं को कालापानी भेजने की तय्यारी कर रहे हैं. कोई बात नहीं, हम तय्यार हैं. कम से कम इस बहाने मुफ्त में कालेपानी को भी देख लेंगे.

    सस्नेह -- शास्त्री

    ReplyDelete
  58. bonas paheli ka Final jawaab :

    1 - Agatha Sangma

    2 - Dayanidhi Maran

    3 - Milind Deora

    4 - Anbumani Ramadoss

    5 - Jitin Prasada

    6 - Kanimozhi

    ReplyDelete
  59. मैं तो चुप ही रहूँगा....

    ReplyDelete
  60. पता नहीं ताऊ जबाब ले रहे हो या बंद कर दिया है.... ये अण्डमान की सेलुलर जेल है,, मई २००७ में गया था.. एक पोस्ट भी लिखी थी..

    http://yugaantar.blogspot.com/2007/05/blog-post_23.html

    लाइट और साउण्ड शो बहुत शानदार होता है..

    ReplyDelete
  61. सूचना :- ताऊ पहेली मे अब जवाब देने की समय सीमा समाप्त हो चुकी है. सभी भाग लेने वालों का हार्दिक शुक्रिया. जवाब तैयार होते ही पब्लिश कर दिया जायेगा.

    ReplyDelete
  62. हे राम्! यो के हो गया....रामप्यारी तेरी आली पहेली की तरफ तो ध्यान ई कोणी गया...इबकी बार तो बे फालतू मैं 30 नम्बर कट गए.

    ReplyDelete
  63. taau jee mai to late hi ho gaya...ab jabaab dene ka koi faayada nahi ..so jabab hi dekhuga..

    ReplyDelete
  64. लो जी ताऊ ने तो एंट्री बंद कर दी................ताऊ जी इस बार तो सौ प्रतिशत जवाब था मेरे पास.............पर क्या करुँ.........लगता है किस्मत साथ नहीं दे रही............कोई जुगाड़ हो तो बतान भाई..........इतने सारे लोग हैं इस ब्लॉग पर ......कोई तो किसी किताब के बारे में बताये .......और नहीं तो प्रथम अंक प्राप्त करने वाले से बिनती है की एक पुस्तक लिखे ........खूब बिकेगी. पर पुस्तक का नाम रखना ......"ताऊ पहेली में प्रथम अंक प्राप् करने के १०० नुस्खे कैसे"

    ReplyDelete

Post a Comment